इंदौरमध्य प्रदेश

बेटे की मौत के बाद इंसाफ की तलाश में भटक रहा मजबूर पिता, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस नहीं खोल रही केस

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में सितंबर 2021 में एक युवक की मल्टी से गिरने से मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने मृतक के साथ रहने वाले दोस्तों पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने हत्या की बजाय सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।

पुलिस से न्याय न मिलने पर परिजन हाईकोर्ट गए। कोर्ट ने पुलिस को मामले की फाइल दोबारा खोलकर जांच करने के निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद अधिकारी सुन नहीं रहे।

यह घटना सितंबर 2021 की है। राहुल के पिता भगवान दास का आरोप है कि राहुल के दोस्तों ने ही उसे मल्टी से नीचे फेंक दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पिता का आरोप है कि इस घटना में कुछ महिला भी शामिल थीं। उन्होंने महिलाओं पर हत्या की आशंका जताते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी।

भगवान दास बताते हैं कि पुलिस से बार-बार हत्या का केस दर्ज करने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी। बेटे की मौत को सामान्य रूप से दर्ज करते हुए शराब पीकर मल्टी से गिरना बताया। पुलिस के इस रवैये के बाद भगवान दास ने हाईकोर्ट की शरण ली। यहां से उन्हें न्याय मिला। भगवान दास के मुताबक इंदौर हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले की दोबारा जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, लेकिन परिजन अभी भी न्याय के लिए हाईकोर्ट के दस्तावेज लेकर इधर से उधर भटक रहे हैं।

यह भी पढ़ें इंदौर में फर्जी लूट का खुलासा : फरियादी ही निकला लूट की साजिश रचने वाला, पुलिस ने 7 लाख रुपए किए बरामद

संबंधित खबरें...

Back to top button