इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

JEE Advanced Result 2023 : जेईई एडवांस्ड में इंदौर के तेजस्व ने ऑल इंडिया 98 रैंक हासिल की, इस तारीख से शुरू होगी काउंसिलिंग

इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने रविवार को जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इंदौर के तेजस्व एस मेहता ने ऑल इंडिया 98 रैंक हासिल की। इसके साथ ही तेजस्व ने आईआईटी कानपुर जोन टॉप किया। वहीं देवांश गुप्ता ने ऑल इंडिया 305 रैंक प्राप्त की है।

बता दें कि आईआईटी गुवाहाटी ने 4 जून को दो परियों में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की थी। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर फाइनल आंसर की और अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

जुड़वा भाइयों ने हासिल की ये रैंक

इंदौर के ही ईशान जैन ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 445वां स्थान, चिन्मय पुरोहित ने 469वां स्थान, रुद्रांश वर्मा ने 492वां स्थान और सूर्यांश वर्मा ने 596वां स्थान हासिल किया। बता दें कि रुद्रांश और सूर्यांश दोनों जुड़वा भाई हैं। दरअसल, जेईई मेंस की परीक्षा में इंदौर से करीब 10 हजार बच्चे शामिल हुए थे। इसमें से करीब 2100 बच्चे सफल होकर एडवांस में शामिल हुए थे। शहर के बच्चों की भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई सेंटरों पर परीक्षा हुई थी।

19 जून से शुरू होगी काउंसिलिंग

जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी होने के बाद आईआईटी- एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा (JoSAA) काउंसलिंग 19 जून से 31 जुलाई के मध्य 6 राउंड में होगी। काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी एवं 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा।

43,773 ने किया क्वालिफाई

इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल कुल 1,83,372 स्टूडेंट्स में से 43,773 ने परीक्षा क्वालिफाई की है। इसमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं। देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन, जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा है।

जेईई एडवांस्ड 2023 फीमेल टॉपर

जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से हैं। नयाकांति नगा भव्या श्री 360 में से 298 अंक प्राप्त कर लड़कियों में शीर्ष स्थान पर रहीं।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

स्टेप 1: सबसे पहले JEE Advance की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Announcements’ में ‘JEE Advanced 2022 Result Link’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
स्टेप 4: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें।

किस जोन में कितने स्टूडेंट्स पास हुए

  • हैदराबाद: 10432 स्टूडेंट्स
  • दिल्ली: 9290 स्टूडेंट्स
  • मुंबई: 7957 स्टूडेंट्स
  • खड़गपुर: 4618 स्टूडेंट्स
  • कानपुर: 4582 स्टूडेंट्स
  • रुड़की: 4499 स्टूडेंट्स
  • गुवाहाटी: 2395 स्टूडेंट्स

कब हुआ था एग्जाम

आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 4 जून को दो पारियों में यह परीक्षा देश के 221 परीक्षा शहरों में आयोजित हुई थी। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुआ था। बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में 2.5 लाख तक रैंक लाने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड में रजिस्ट्रेशन का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें: JEE Advanced Result 2023 : जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, वीसी रेड्डी ने किया टॉप, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button