इंदौरमध्य प्रदेश

CM शिवराज से मिलने जा रहीं कांग्रेस नेत्री नूरी खान को पुलिस ने किया नजरबंद, सामने आए धक्का-मुक्की के VIDEO

उज्‍जैन। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के उज्जैन (Ujjain) दौरे से पहले मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान को नजरबंद कर दिया गया। कांग्रेस नेत्री को उनके अमरनाथ एवेन्यू स्थित घर में नजरबंद कर दिया गया है। घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। नूरी का आरोप है कि वे मुख्यमंत्री को बेघर हो रहे लोगों की तकलीफ बताने के लिए ज्ञापन देना चाहती थीं, लेकिन पुलिस-प्रशासन नहीं चाहता कि वे मुख्यमंत्री से मिलें।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कई बार घर से निकलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया। पुलिस के पहरे की वजह से नूरी खान मुख्यमंत्री को ज्ञापन नहीं दे पाई। कांग्रेस नेत्री के सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे स्कूटर से ज्ञापन देने जाने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस के रोकने के बाद उन्होंने पैदल जाने का प्रयास भी किया। धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़कर घर में ही नजरबंद कर दिया।

कांग्रेस नेत्री के घर के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना था कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें रोका जा रहा है। वहीं नूरी खान लोकतंत्र का हवाला देकर बार-बार जाने की कोशिश करती रही। इस दौरान कई बार हाथापाई की नौबत तक आ गई।

नूरी ने प्रशासन को किया था सूचित

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नूरी दो दिन पहले ही घर उज्जैन आई हैं। उज्जैन में 2016 के बाद सिंहस्थ मेले की जमीन पर काटी गई ज्ञान टेकरी, गुलमर्ग कॉलोनी, मंगल कॉलोनी, पिपलीनाका क्षेत्र, मंगलनाथ क्षेत्र सहित श्री रामनगर के लोगों के घर तोड़े जाने हैं। इसी के खिलाफ महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने मंगलवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्हें ज्ञापन देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के आने के पहले ही उन्हें इंदौर रोड स्थित अमरनाथ एवेन्यू के घर पर नजरबंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: Ujjain News : CM शिवराज ने कराया गृह प्रवेश, बोले- माफियाओं से जमीन छीनकर गरीबों के लिए बनाएंगे मकान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button