भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- राहुल गांधी ना राम के हुए ना राष्ट्र के, ज्ञानवापी मामले में कही ये बात

भोपाल। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भले ही अपने को सच्चा हिन्दू कहे, लेकिन सच यही है कि वह ना राम के हुए ना राष्ट्र के। वहीं ज्ञानवापी मामले में कहा है कि ये देखने वाली बात है कि ज्ञानवापी मस्जिद में ज्ञान क्या उर्दू शब्द है? मस्जिद के नाम से ही स्पष्ट है कि वो क्या है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की मॉर्निंग मीटिंग : बड़वानी और राजगढ़ जिले के अधिकारियों से की चर्चा, बोले- समाज में खाई पैदा नहीं होना चाहिए


गृह मंत्री बोले, पहले राम मंदिर पर उठाए थे सवाल

लंदन में देश विरोधी बयान के कारण बीजेपी के निशाने पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा हमला बोला है। गृह मंत्री ने कहा कि यह वही राहुल गांधी है ने पहले राम मंदिर पर सवाल उठाए दिए गए थे। अब भारतमाता पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भले ही अपने को सच्चा हिन्दू व ब्राह्मण कहे लेकिन सच यही है कि वह न राम के हुए न राष्ट्र के। कांग्रेस पार्टी भारत को बदनाम करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती है। गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी व कांग्रेस की इस मानसिकता को लोग समझ चुके हैं इसलिए प्रलाप पर कोई ध्यान नहीं देता है।

ये भी पढ़ें: MP में मंकीपॉक्स का खतरा! भोपाल-इंदौर में मॉनिटरिंग शुरू, जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी

ज्ञान कोई उर्दू शब्द नहीं है : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ज्ञानवापी मामले में कहा है कि ये देखने वाली बात है कि ज्ञानवापी मस्जिद में ज्ञान क्या उर्दू शब्द है? मस्जिद के नाम से ही स्पष्ट है कि वो क्या है? पहले आप ध्यान से सोचो और समझो तो सही। हम तो समर्थन दे ही रहे हैं। हम न्यायालय के साथ हैं। इसमें असमर्थन की बात क्या है? सोचना तो ये चाहिए कि अमरनाथ यात्रा निकलती है तो 80 हजार पुलिस के साए में निकलती है, क्यों? हमारे ही त्योहारों पर शांति समिति की बैठक क्यों होती हैं? ये भारत के अंदर विचारणीय बिंदू है।

बीजेपी चुनाव के लिए काम नहीं करती : गृह मंत्री

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए हैं। क्या किसी कांग्रेसी ने कम किए हैं? वह लोग पहले कहते थे कि जब चुनाव आते हैं, तब दाम कम करते हैं। अभी तो दूर-दूर तक चुनाव नहीं है। अब ये समझना है कि भाजपा देश के लिए काम करती है। चुनाव के लिए काम नहीं करती। कमलनाथ जी ने घोषणा पत्र में लिखित में कहा था कि हमारी सरकार बनी तो पेट्रोल-डीजल सस्ता करेंगे। फिर सरकार बनी तो पेट्रोल महंगा कर दिया। कांग्रेस का ये विषय उठाने का हक ही समाप्त हो जाता है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button