भोपालमध्य प्रदेश

पीएम की सुरक्षा में चूक: सीएम शिवराज का पंजाब सरकार पर हमला, बोले- शासन की मर्यादाओं को कर रहे तार-तार

भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस शासित पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के दौरान सुरक्षा में कथित चूक के मुद्दे पर कहा है कि लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कांग्रेस क्या अब विभूतियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगी।

ये भी पढ़ें: RGPV में नवनिर्मित खेल परिसर का लोकार्पण, सीएम शिवराज ने बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

पीएम मोदी जन-जन के नेता हैं: सीएम

सीएम शिवराज चौहान ने इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन-जन के नेता हैं। पंजाब में कांग्रेस सरकार पराजय से भयभीत है और पार्टी हाईकमान की कठपुतली बनकर शासन की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। प्रधानमंत्री की सौगातों से पंजाब के नागरिकों को वंचित रखने का पाप कांग्रेस ने किया है।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा ‘कमल युवा खेल महोत्सव’ में हुए शामिल, बोले- युवाओं में खेल के प्रति बढ़ेगी दिलचस्पी 

कांग्रेस हमेशा नव निर्माण की विरोधी रही है: सीएम

कांग्रेस हमेशा से विकास, लोक कल्याण, गरीब उत्थान और राष्ट्र के नव निर्माण की विरोधी रही है। जब पंजाब में विकास के नए युग की शुरुआत होनी थी, तो उसे न सिर्फ बाधित किया गया, बल्कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में लापरवाही कर देश के साथ धोखा करने की नाकाम कोशिश की गई।

कांग्रेस नेता पद का दुरुपयोग कर रहे: सीएम

ओछी हरकतों के कारण देश कांग्रेस मुक्त होना चाहता है, तो क्या बौखलाहट में कांग्रेस नेता पद का दुरुपयोग कर ऐसी ही आपराधिक लापरवाही को अंजाम देंगे? सियासत में हार का बदला ऐसे लेने की कोशिश करेंगे? कभी लोकतंत्र का गला घोटने वाली कांग्रेस अब विभूतियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ करेगी?

दोषी को सजा मिलनी चाहिए: उमा भारती

मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा, पंजाब में पीएम की सुरक्षा में जो चूक हुई है यह गंभीर विषय है इसमें जो भी दोषी लोग हैं उनको सजा मिलनी चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button