अन्यताजा खबरमनोरंजन

नागा चैतन्य-सामंथा के तलाक पर बयान देकर फंसी तेलंगाना की मंत्री, नागार्जुन ने किया मानहानि का केस

हैदराबाद। तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को लेकर दिए गए बयान तूल पकड़ता जा रहा है। साउथ के एक्टर नागार्जुन ने तेलंगाना सरकार की मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ गुरुवार को मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

नागार्जुन ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने (कोंडा ने) मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु के निजी जीवन के संबंध में बयान दिया, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि विवाद के तूल पकड़ने पर मंत्री कोंडा सुरेखा ने माफी मांगी थी। कोंडा भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता है।

नागा चैतन्य ने दी FIR की जानकारी

साउथ के एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ उनके बेटे और अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु के बीच तलाक के बारे में उनकी टिप्पणी के बाद मानहानि का मुकदमा दायर किया है। अभिनेता नागार्जुन द्वारा शिकायत कराने की जानकारी एक्टर नागा चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है। एक्टर ने अपने एक्स हैंडल पर शिकायत की कॉपी शेयर की है। यह FIR एक्टर नागा चैतन्य के पिता अभिनेता नागार्जुन ने करवाई है।

सामंथा और चैतन्य जताई नाराजगी

सुरेखा के बयान को लेकर सामंथा और चैतन्य ने तो उन पर नाराजगी जाहिर की, साथ ही चिरंजीवी, नागार्जुन, जूनियर एनटीआर, वेंकटेश, प्रकाश राज और खुशबू जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने भी उन पर निशाना साधा। अभिनेत्री सामंथा और उनके पूर्व पति, अभिनेता चैतन्य ने तेलंगाना की मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके दावे ‘‘झूठे” हैं और अलग होने का निर्णय ‘‘आपसी” समझ से लिया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button