
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। टेस्ट जीतने के लिए भारत ने श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट रखा है। भारत के पास श्रीलंका को टी-20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने का मौका है। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीता था।
मेंडिस का अर्धशतक
श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 39 और धनंजया डी सिल्वा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं कुसल मेंडिस ने शानदार बैटिंग करते हुए 57 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया।
श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत
अगर भारतीय टीम आज श्रीलंका को ऑलआउट करने में कामयाब हो जाती है, तो वो तीसरी बार श्रीलंकाई टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। इससे पहले टीम इंडिया 1993-94 और 2017 में श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- IND vs SL 2nd Test : टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा, भारत के पास 166 रन की मजबूत बढ़त, श्रीलंका का स्कोर 86/6
भारत के पास लगातार 15वीं सीरीज जीतने का मौका
भारतीय टीम अगर सीरीज जीतती है तो घरेलू मैदानों पर यह उसकी लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। 2012 के बाद से अब तक भारतीय टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में हारी नहीं है। यह भी एक रिकॉर्ड होगा, क्योंकि आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती हैं। भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs SL 2nd Test : श्रीलंकाई टीम की पहली पारी 109 पर सिमटी, भारत की बढ़त 200 के पार; मयंक 22 रन बनाकर आउट
दोनों टीमें-
IND: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
SL: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्वा फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।