
भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं वनडे सीरीज में भी साउथ अफ्रीका ने भारत को 3-0 से मात दी। वनडे सीरीज में हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: ICC Awards 2021: भारत की स्मृति मंधाना बनीं साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर, पाक खिलाड़ियों का रहा दबदबा
टीम की कमान संभालना काफी गर्व की बात: राहुल
केएल राहुल ने कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है। कहा कि अपने देश के लिए खेलना और टीम की कमान संभालना काफी गर्व की बात है और एक सपना सच होने जैसा है। हां, परिणाम हमारे अनुकूल नहीं थे, लेकिन सीखने के लिए बहुत कुछ रहा। अभी हमारा फोकस वर्ल्ड कप पर है। हम एक टीम के रूप में बेहतर होने की दिशा में काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमने पिछले 4 या 5 सालों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन यह हमारे लिए बेहतर होने और White Ball क्रिकेट में बदलाव लाने का समय आ गया है।
ये भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction : ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ी नामित, जानें किन खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़
कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है राहुल
जानकारों का मानना है कि केएल राहुल कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी राहुल टीम की कप्तानी करते नजर आए थे और भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा वह पिछले दो सालों से आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कप्तान रहे, लेकिन दोनों बार उनकी कप्तानी में टीम छठे पायदान पर रही। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद राहुल की कप्तानी पर भी ग्रहण लग गया है।
कप्तानी के दौरान बहुत कुछ सीखा: राहुल
राहुल कप्तानी पर उठ रहे सवालों पर कहा- मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम लगातार अच्छा करने का प्रयास कर रही है। मैंने कप्तानी के दौरान बहुत कुछ सीखा है। हार आपको जीत के तुलना में ज्यादा मजबूत बनाती है। मुझे सब कुछ धीरे-धीरे मिला है। मुझे अपनी कप्तानी पर भरोसा है और मैं अपने देश और फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा कर सकता हूं।
ये भी पढ़ें- भारत में होगा IPL 2022: मुंबई में खेले जाएंगे सभी मुकाबले, दर्शकों की नहीं होगी एंट्री
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर ये लिखा
राहुल ने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ वाली एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मुश्किल सफर आपको बेहतर और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। हो सकता है कि नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा हो, लेकिन हम गलतियों से सीखेंगे। देश का नेतृत्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान और गौरव का पल था। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’ आगे लिखा, ‘काम कभी नहीं रुकता, क्योंकि हम बेहतर होने और कभी हार ना मानने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।’