
जबलपुर। नगर निगम के स्वीमिंग पूल (भंवरताल) में मंगलवार की सुबह ठेकेदार और तैरने आए युवक के बीच विवाद हो गया। मामला इतना गर्माया की कुछ देर में दोनों पक्षों के बीच लात घूंसे चलने लगे। इस दौरान स्विमिंग पूल में मौजूद ठेकेदार के कोच एवं मध्यप्रदेश तैराकी संघ के सहसचिव सुनील कुमार पटेल भी मारपीट की चपेट में आ गए। विवाद की सूचना पर मौके पर ओमती पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया एवं घायलों को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला जांच में लिया है। पूरी मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
इस वजह से हुआ दो पक्षों में विवाद
स्वीमिंग पूल में तैराकी करने आए छात्र आदर्श गुप्ता ने बताया कि शिफ्ट पूरी होने पर उसे पूल से बाहर निकलने में थोड़ा समय लग गया। इस बात पर ठेकेदार के कर्मचारी ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसके चेहरे को दीवार में रगड़ दिया। घायल आदर्श ने पूल में हुए घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। कुछ ही देर में उसके परिजन स्विमिंग पूल आ पहुंचे और मारपीट करने वाले कर्मचारी को सामने लाए जाने की मांग करने लगे।
मारपीट का हुआ वीडियो वायरल
आक्रोशित परिजनों को समझाने ठेकेदार के कोच एवं मप्र तैराकी संघ के सहसचिव सुनील कुमार पटेल ने मोर्चा संभाला। लेकिन वे मारपीट करने वाले कर्मचारी को सामने लाने की जिद पर अड़े थे। कोच सुनील पटेल ने बताया कि चर्चा के दौरान परिजनों और ठेकेदार शाश्वत केशरवानी के बीच बहस के बाद गाली-गलौच के मारपीट शुरू हो गई। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों पक्षों को जो हाथ लगा उससे एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया।