अंतर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine तनाव के बीच भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने का निर्देश, कीव में दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। युद्ध के गहराते खतरे के बीच पूरी दुनिया में हलचल का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं अब कीव स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों, खासकर विद्यार्थियों को देश छोड़ने का निर्देश दिया है।

एडवाइजरी में कही गई ये बात

एडवाइजरी में दूतावास ने कहा, “यूक्रेन में भारतीय नागरिक, विशेष रूप से ऐसे छात्र, जिनका रहना जरूरी नहीं है, वे अस्थायी रूप से छोड़ने पर विचार कर सकते हैं। भारतीय नागरिकों को यूक्रेन में और उसके भीतर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।”

ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने फेसबुक पर बताई हमले की तारीख, अमेरिका ने अपने नागरिकों को फिर दी चेतावनी

दूतावास के संपर्क में रहें भारतीय

दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारतीयों से कहा है कि वे कीव दूतावास के संपर्क में रहें, ताकि जब भी जरूरत हो उन तक पहुंच सकें। दूतावास लगातार सामान्य रूप से कामकाज जारी रखेगा और यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को सारी सेवाएं प्रदान करेगा। इससे पहले 26 जनवरी को भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रहने वाले सभी भारतीयों से कहा था कि वे पंजीयन करा लें, ताकि उन्हें कोई भी सूचना तेजी से पहुंचाई जा सके।

ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis : यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका के बीच बाइडेन ने की पुतिन से फोन पर बात, जल्द जंग छिड़ने की आशंका

24 घंटे के अंदर रूस कर सकता है हमला

यूक्रेन को लेकर हाल के महीनों में तनाव बढ़ गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति भी अंदेशा जाहिर कर चुके हैं कि 24 घंटे के अंदर रूस उनके देश पर हमला कर सकता है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि रूस ने यूक्रेन से लगती सरहद पर तैनात अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाकर 1.30 लाख से ज्यादा कर दी है।

ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis : रूस के साथ तनाव और गहराया! अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की चेतावनी

तनाव घटाने में कोई भी देश करे मदद : अमेरिका

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से तनाव कम करने के किसी भी प्रयास का स्वागत करते हैं। हम कई सहयोगियों और भागीदारों के संपर्क में हैं, लेकिन इस बारे में भारतीय अधिकारियों से बातचीत का कोई खास ब्योरा नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button