क्रिकेटखेल

पहले T-20 में वेस्टइंडीज को पाकिस्तान ने 63 रन से हराया, रिजवान और हैदर अली ने संभाली पारी

कराची में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले T-20 मैच में 63 रन से हरा दिया है। बता दें 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम एक ओवर बाकी रहते 137 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा।

रिजवान और हैदर अली का शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान की इस जीत में मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान का शानदार प्रदर्शन रहा। टीम के कप्तान बाबर आजम पहले ओवर में शून्य पर ही आउट हो गए। वहीं 34 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और हैदर अली ने टीम को संभाला। दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी हुई। रिजवान ने 52 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। ये उनका टी-20 इंटरनेशनल का 12वां अर्धशतक है।

वेस्टइंडीज ने 60 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे

वेस्टइंडीज की टीम ने 60 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पूरी टीम 137 रनों पर ढेर हो गई। बता दें ओपनर बल्लेबाज शाई होप ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल ने भी 23 रन की पारी खेली। इसके बाद ओडियन स्मिथ ने 24 रन बनाकर स्कोर 130 रन के पार पहुंचाया। पाकिस्तान टीम की तरफ से शादाब खान के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने भी 4 विकेट झटके।

खेल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button