
भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत तीन चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 14 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि इसी के साथ ही जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण भी 14 जुलाई को किया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य का रिजल्ट 15 को
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी।
निकाय चुनाव की काउंटिंग 17 और 20 को
नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को होगी। वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना 18 जुलाई की जगह 20 जुलाई को होगी। क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए मतगणना की तारीख में परिवर्तन किया गया है।
ये भी पढ़ें: MP Nagar Nigam Elections 2022 : निकाय चुनाव की मतगणना 18 की जगह 20 जुलाई को होगी, राष्ट्रपति चुनाव के चलते लिया फैसला