
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की 27 वर्षीय कांस्टेबल ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शास्त्री नगर में अपने किराए के मकान में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार जानकारी देते हुए बताया कि कांस्टेबल प्रीति के मकान मालिक कपिल गुप्ता ने घटना के बारे में सूचना दी। गुप्ता ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने प्रीति का अंदर से बंद कमरा खोला, तो उन्हें वह दुपट्टे से लटकी हुई मिलीं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया। अस्पताल में प्रीति को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और उसका मोबाइल फोन व दुपट्टा जब्त कर लिया गया है।
प्रीति 2022 बैच की कांस्टेबल थीं और बैच की अपनी साथियों के साथ दो कमरों के फ्लैट में रहती थीं। पुलिस ने बताया कि घटना के समय उनमें से एक साथी दूसरे कमरे में मौजूद थीं। पुलिस ने कहा कि अब तक किसी षड्यंत्र का संदेह नहीं है और आत्महत्या का कारण निजी लग रहा है। प्रीति के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार रात की घटना बताई जा रही है।
आज की अन्य खबरें…
नहीं रहे ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष महेश्वर मोहंती, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष महेश्वर मोहंती का मंगलवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। पूर्व मंत्री रहे मोहंती के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। मोहंती पांच बार पुरी निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए। उन्होंने 1995 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में और 2000, 2004, 2009 और 2014 में बीजद उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा था। 26 फरवरी, 1956 को जन्मे मोहंती ने नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम किया था और 2011 और 2019 के बीच पंचायती राज, राजस्व, कानून और पर्यटन विभाग जैसे विभाग संभाले थे। वह 2004 से 2008 तक विधानसभा अध्यक्ष रहे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मोहंती के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें ‘‘उच्च संगठनात्मक कौशल वाला लोकप्रिय नेता” बताया। पटनायक ने कहा कि एक विधायक और मंत्री के रूप में उन्होंने पुरी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बदायूं में फंदे पर लटका मिला मां-बेटी का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिल्सी क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी के शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटकते पाए गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के बैरमई बुजुर्ग गांव की रहने वाली कुसुम (52) और उसकी बेटी मौनी (20) के शव को संदिग्ध हालात में अपने घर पर, छत के कुंडे से लगे फंदे पर लटकते पाए गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
दिल्ली में बेरहमी से नाबालिग की हत्या, चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके में एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। आनन-फानन में घायल को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 17 साल के दक्ष के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।