
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छतरपुर-खजुराहो हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रैक्टर
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह छतरपुर-खजुराहो हाईवे पर ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के बाद कार पलट गई। कार में तीन लोग सवार थे। जिसमें से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार को सीधा किया। कार सवारों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस को बुलाया।
ड्राइवर मौके से फरार
घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही ड्राइवर की तलाश की जा रही है।