भोपालमध्य प्रदेश

गुना में रेत से भरी ट्रॉली पलटी, दो नाबालिगों की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के गुना जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बमोरी इलाक में अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि ये हादसा अमरोद-सिमरोद मार्ग पर हुआ है। इस दौरान एक बच्चा घायल भी हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर अमरोद-सिमरोद मार्ग पर अचानक ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बच्चे ट्रॉली पर ही बैठे हुए थे। जैसे ही ट्रॉली पलटी दो बच्चे उसी के नीचे दब गए। दम घुटने से मौके पर ही 12 वर्षीय अनिल लोधा और 11 वर्षीय अजय उर्फ छोटू ओड़िया की मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा राहुल लोधा घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे आपसे में रिश्तेदार थे।

ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों बच्चों के शव को बमोरी अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद बच्चों का शव परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया घटनास्थल पर पहुंचे

पंचायत मंत्री मौके पर पहुंचे

बमोरी जा रहे पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बीच रास्ते में ट्रॉली पलटी देख रुक गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की। मंत्री सिसोदिया ने जनपद पंचायत CEO से बात कर अंत्येष्टि सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- मंडला में लोकायुक्त की कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया RI

संबंधित खबरें...

Back to top button