
गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, मंगलवार को अज्ञात फोन से होटल में बम होने की धमकी मिली थी। पुलिस को तत्काल मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और होटल को खाली करवाकर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
अज्ञात शख्स की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
गुरुग्राम पुलिस की बम निरोधक दस्ते ने पूरे होटल की चेकिंग की, इसमे कोई विस्फोटक नहीं मिला। वहीं, फोन करने वाले शख्स की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। साइबर सेल और साइबर क्राइम की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है। होटल में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।