
सूरत। गुजरात के सूरत में शनिवार को बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा हो गया। जीआईडीसी इलाके में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
मलबा हटाने का काम जारी
बताया जा रहा है कि सूरत के जीआईडीसी इलाके में मौजूद पांच मंजिला इमारत शनिवार दोपहर अचानक से भरभराकर गिर गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल इमारत का मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। मलबे के नीचे कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
https://x.com/psamachar1/status/1809559369723294102
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
रिपोर्ट के मुताबिक इमारत में करीब 10-15 लोग रह रहे थे। इमारत के गिरने के बाद आसपास रहने वाले लोग तुरंत दौड़ कर आए और घायलों की मदद की। बिल्डिंग के गिरने की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। बिल्डिंग की ढहने की वजह से आस-पास के कई घरों तक धमस पहुंची है. जिसके बाद इलाके में रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है। मलबे को हटाने के लिए बहुत ही संभालकर मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बड़ा हादसा, मकान का छज्जा गिरने से तीन भाई-बहनों की मौत
One Comment