इंदौरमध्य प्रदेश

जल-महोत्सव में शामिल हुए CM शिवराज, बोले- नल जल योजना का संचालन करेगा स्व-सहायता समूह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर जिले के खड़कोद में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत आयोजित ‘जल-महोत्सव’ कार्यक्रम में 7,483.86 करोड़ के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही 309.75 करोड़ के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में चला मामा का बुलडोजर : दुष्कर्म के आरोपी का घर किया जमींदोज, परिजनों ने किया विरोध

पानी के इंतजाम पर बर्बाद होता था महिलाओं का समय : सीएम

खड़कोद में जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आज जिन घरों में पाइप लाइन के माध्यम से नल से पानी पहुंच रहा है, उन परिवारों को बधाई देता हूं। मेरी बहनों का ज्यादा समय पानी के इंतजाम पर बर्बाद होता था, अब उन्हें सुविधा होगी। आप सभी से अनुरोध है कि पानी व्यर्थ न होने दें। हम भूजल स्रोत को समृद्ध करने के उपायों पर काम करते हुए पानी बचाने में सहभागिता का संकल्प लें।

नल जल योजना का संचालन स्व सहायता समूह करेगा

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत वर्ष में हर जिले में 75 अमृत सरोवर के निर्माण का आह्वान किया। बुरहानपुर के निवासी आज इसमें सहयोग का संकल्प लें। हम जिले में 75 सरोवर तैयार करेंगे। सीएम ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि नल जल योजना का संचालन और जल की गुणवत्ता की जांच आदि की जिम्मेदारी आजिविका मिशन की स्व सहायता समूह की बहनें करेंगी। जल के संरक्षण में बहनों की अहम भूमिका है।

ये भी पढ़ें: रीवा : बुजुर्ग महिला का शव ले जाने नहीं मिली एंबुलेंस… तो 4 बेटियां खाट पर लेकर पहुंची गांव, देखें VIDEO

बुरहानपुर ने जल संरक्षण का संकल्प लिया है

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि बुरहानपुर की ऐतिहासिक धरती से मध्यप्रदेश के अपने सभी भाई-बहनों से यह आग्रह करता हूं कि जिस तरह बुरहानपुर ने जल संरक्षण का संकल्प लिया है, उसी तरह सभी जल बचाने का संकल्प लें। वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि पानी के इंतजाम के लिए कमलनाथ स्पष्ट मना करते थे। जब कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा, तो वे प्रदेश के नागरिकों को क्या पानी देंगे? हम गांव-गांव में हर घर तक पाइप लाइन से पानी पहुंचा रहे हैं।

गरीब की थाली खाली नहीं रहेगी: सीएम

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि 7 तारीख को फिर से अन्न उत्सव मनेगा और हर राशन की दुकान पर यह कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि गरीब की थाली खाली नहीं रहेगी, केंद्र और राज्य सरकार का मिलाकर प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन मिलेगा। गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस भी हमारी सरकार भरवाएगी। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 1 लाख से 50 लाख रुपये तक के लोन दिए जाएंगे, ताकि हमारे युवा बेटे-बेटी अपना काम धंधा शुरू कर अपना भविष्य गढ़ सकें।

ये भी पढ़ें: मप्र में एक शराब बोतल की कीमत पर दूसरी फ्री : शराब दुकानों पर लगी भीड़, ठेकेदार माल खपाने में लगे

प्रदेश में 5.21 लाख गरीबों को गृह प्रवेश करवाया : सीएम

प्रदेश में कल 5.21 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री जी ने गृह प्रवेश करवाया और जो वंचित रह गये हैं, उन्हें भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगले तीन साल में 30 लाख पक्का मकान बनाकर उनके सपने को भी हम साकार करेंगे। मेरे गरीब भाई-बहनों के लिए इस साल 10 लाख मकान बनाए जाएंगे, इसके लिए हमने 10 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है। इसी तरह अगले तीन साल तक 10-10 लाख मकान बनाए जाएंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button