नई दिल्ली। Lenovo ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो एक टैब है और इसमें 10.3 इंच का स्क्रीन दिया गया है। लेनोवो के अनुसार, टैबलेट जापान में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया पहला 5G-इनेबल्ड एंड्रॉइड टैबलेट है। यह टैब न सिर्फ स्ट्रांग बैटरी के साथ आता है बल्कि इनका डिजाइन भी काफी आकर्षक है। टैबलेट को वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IPX3 और IP5X सर्टिफिकेशन मिला है। कंपनी का दावा है कि यह जापान का पहला 5G इनेबल टैबलेट है। इस टैब में किड्स स्पेस, लर्निंग मोड और पीसी मोड दिए गए हैं।
Lenovo Tab 6 5G की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इसे जापान में लॉन्च किया है। फिलहाल Lenovo Tab 6 5G की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। जापान समेत भारत और अन्य देशों में यह कब से उपलब्ध होगा, उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह टैबलेट Abyss Blue और Moon White कलर ऑप्शन में नजर आएगा।
Lenovo Tab 6 5G के स्पेसिफिकेशन
Lenovo Tab 6 5G डुअल सिम टैबलेट है और यह एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। यह टैब स्नैपड्रैगन 690 5जी प्रोसेसर पर काम करेगा। साथ ही इस टैब में 10.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1,200×1,920 पिक्सल है और यह टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यूजर्स जरूरत पड़ने पर 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकता है।
Lenovo Tab 6 5G का कैमरा सेटअप
Lenovo Tab 6 5G में बैक पैनल पर सिंगल कैमरा सेटअप है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। यह कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Lenovo Tab 6 5G में हैं कमाल के फीचर्स
Lenovo Tab 6 5G में किड्स मोड खासतौर से प्ले स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इसमें माता-पिता तय कर सकते हैं कि बच्चे क्या देखेंगे और क्या नहीं। इसमें लर्निंग मोड दिया गया है, जो प्राइमरी एजुकेशन ले रहे बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगा। आखिर में पीसी मोड है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी जरूरत का कंटेंट खोज सकता है।