
इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड का वीडियो बनाया। जिसमें वह मौत को गले लगाते हुए दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, उसने अपनी प्रेमिका से नाराज होते हुए यह कदम उठाया है।
मरने से पहले युवक ने प्रमिका को किया वीडियो कॉल
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम मनीष सुनहरे बताया जा रहा है। रात में मनीषा ने अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात की थी और उसने अपने सुसाइड का वीडियो भी बनाया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मनीष कह रहा है कि क्या तुम्हें मजाक लग रहा है… जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मनीष के परिजनों की मानें तो उसके पिता ने सबसे पहले उसे फांसी पर लटका हुआ देखा, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। घटना रात करीब 10 बजे के लगभग की बताई जा रही है, जब पिता ने दरवाजा तोड़कर मनीष को फांसी के फंदे से उतारा। जिसके बाद वह मनीष को तत्काल अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
#इंदौर : प्रेमिका को वीडियो कॉल कर लगा ली फांसी, युवक ने कहा- तुम को मजाक लग रहा है क्या… देखें LIVE #VIDEO@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt #Crime#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/veWDq18Syq
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 13, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरों का धावा, 8 इंच की दीवार में छेद कर 10 लाख की चोरी; देखें CCTV फुटेज