
इंदौर। यशवंत सागर ब्रिज के पास 2 दिन पूर्व यानी, शुक्रवार (20 जनवरी) की रात को इंदौर आते ही बस ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया था। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। हादसे के बाद बस को जब देपालपुर थाने लेकर आया गया तो पुलिस भी चौक गई। बस के पीछे दो नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसे देखने के बाद पुलिस ने आरटीओ विभाग को भी इस बात से अवगत कराया है। साथ ही पुलिस ने बस मालिक को तलब करा है और इसमें सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।
दोनों नंबर प्लेट पर अलग-अलग नंबर
देपालपुर पुलिस के अनुसार, 2 दिन पहले इंदौर से चंबल के लिए चलने वाली बस का यशवंत सागर के पास एक्सीडेंट हो गया था। बस बारातियों से भरी हुई थी। बस ने रास्ते में आ रही एक कार को अपनी चपेट में ले लिया, गनीमत यह रही कि इस घटना के बाद किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई थी।
घटना के बाद जैसे ही देपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची थे तो बस में दो-दो नंबर प्लेट लगे देखते ही वह आश्चर्य में पड़ गए। दोनों नंबर प्लेट पर अलग-अलग नंबर थे। टक्कर के समय नंबर प्लेट टूट कर नीचे गिर गई थी। संभावना जताई जा रही है कि बस पर दूसरी गाड़ी का नंबर लगाकर चलाई जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद बस को थाने लेकर आ गया।
बस मालिक को थाने तलब किया
इधर, पुलिस ने बस मालिक को थाने तलब किया है। अब पुलिस के लिए यह जांच का विषय है कि दोनों में से कौन सी नंबर प्लेट सही है। वहीं आरटीओ विभाग के सुस्त रवैया के चलते लंबी दूरी चलने वाली बसों पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इस तरह के हादसे होने के बाद बस मालिक साफ तौर पर बच जाते हैं। वहीं अब देपालपुर पुलिस ने विभाग को भी तलब किया है और इस मामले में आगे की जांच की बात की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Dhar News : जीजा-साले ने पी जहर मिली शराब, दोनों की दर्दनाक मौत; जानें क्या है पूरा मामला