
जम्मू-कश्मीर। घाटी में आतंकी अब आम IED की जगह हमलों के लिए परफ्यूम IED का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने नरवाल इलाके में हुए दो धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता को पकड़ लिया है। उसके पास से परफ्यूम IED बरामद किया गया है। 13 दिन पहले यानी 21 जनवरी को नारवाल में 20 मिनट के अंदर हुए दो धमाकों में इसी परफ्यूम IED का इस्तेमाल किया गया था।
डांगरी पार्टी-2 करना चाहते थे आतंकी
जांच में सामने आया है कि, नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए धमाके से आतंकी डांगरी पार्ट टू करना चाहते थे। दरअसल, आतंकियों ने सुबह करीब 11:00 बजे पहला धमाका किया। इसके बाद धमाके को देखने आई भीड़ और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने दूसरा धमाका किया।
परफ्यूम को हाथ लगाते ही हो जाता है विस्फोट
पूछताछ में सामने आया है कि, आरोपी ने पाकिस्तानी आतंकियों के कहने पर धमाके किए थे। वह कटरा बस में हुए धमाके में भी शामिल था। पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है। सुरक्षाबलों के मुताबिक, अगर कोई इस परफ्यूम को दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो IED विस्फोट हो जाएगा। खास बात ये है कि सुरक्षाबलों ने पहली बार जम्मू-कश्मीर में इस तरह के परफ्यूम बम को बरामद किया है। दिलबाग सिंह ने कहा कि, जम्मू संभाग में दम तोड़ चुके आतंकवाद को दोबारा जिंदा करने के लिए पाकिस्तान यह हमले करवा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आतंकी आरिफ को दिसंबर के आखिरी में तीन IED की सप्लाई मिली थी, जिसे ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजा गया था। उसने मारवल इलाके में भी दो IED का इस्तेमाल किया।
सरकारी स्कूल में शिक्षक है आतंकी आरिफ
जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि, इस मामले में आतंकी आरिफ को गिरफ्तार किया गया है। वह रियासी का रहने वाला है, जो पिछले 3 साल से सीमा पार लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर के साथ जुड़ा था। आतंकी आरिफ एक सरकारी स्कूल का टीचर है। पुलिस के मुताबिक, आरिफ 2016 में टीचर के पद पर नियुक्त हुआ था। उसके मामा पाकिस्तान में है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला: नरवाल इलाके में हुए लगातार दो ब्लास्ट, 6 लोग घायल; सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा