भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में कल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते बनाया रूट प्लान

भोपाल। सोमवार 13 मार्च 2023 को कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन कर राजभवन का घेराव करने जा रही है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूट डायवर्ट किए हैं। यह डायवर्जन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इस दौरान रोशनपुरा चैराहा से भारत माता चैराहा, रंगमहल चैराहे की ओर आने वाले मार्गों एवं अटल पथ (बुलेवर्ड स्ट्रीट) पर अत्यधिक यातायात दबाव होने के चलते यह मार्ग प्रभावित रहेगा। पुलिस ने इन मार्गों पर आवागमन से बचने की सलाह दी है। पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी बताए हैं।

वैकल्पिक मार्ग

  1. भदभदा चैराहा, भारत माता चैराहा से जवाहर चैक होकर रोशनपुरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक नेहरू नगर, मैनिट चैराहा, माता मंदिर, पीएनटी चैराहा, टीटी क्रॉस होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  2. जहांगीराबाद, पॉलिटेक्निक चैराहा, वीआईपी रोड की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक भारत माता चैराहा, स्मार्ट रोड होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

जोरदार प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस

कांग्रेस 13 मार्च को जोरदार प्रदर्शन की तैयारी में है। इसके लिए सभी जिलों से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ समेत प्रदेश स्तर के बड़े नेता इस प्रदर्शन में शमिल होंगे। यह प्रदर्शन और राजभवन घेराव महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, कुपोषण समेत तमाम मुद्दों को लेकर किया जा रहा है। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अलग-अलग संदेश जारी कर सभी कार्यकर्ताओं को 13 मार्च को भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें सुरेश पचौरी बोले- मप्र में सरकार के दोनों इंजन फेल, रिपोर्ट बता रही कि आप कुपोषण और भ्रष्टाचार में नंबर वन हैं

संबंधित खबरें...

Back to top button