Uncategorized

राहुल ने बताई स्वेटर न पहनने की वजह, कड़ाके की ठंड में सिर्फ टी शर्ट पहनकर यात्रा से चर्चा में रहे

श्रीनगर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सबसे चर्चित राहुल की टी शर्ट रही। 7 सितंबर को यात्रा की शुरुआत के साथ ही भाजपा ने 42 हजार रुपए की टीशर्ट पहनने पर सवाल उठा दिए। एक-दो दिन में टीशर्ट की कीमत का मुद्दा शांत हो गया। सितंबर में मौसम में ठंड नहीं थी, मगर दिसंबर आते-आते टीशर्ट एक बार फिर मुद्दा बनी। भाजपा ने सवाल उठाए कि इतनी ठंड में राहुल गांधी टीशर्ट पहनकर यात्रा निकाल रहे हैं।

कांग्रेस या राहुल की तरफ से टी शर्ट पर कोई बयान नहीं आया। लेकिन यात्रा के समापन पर राहुल ने स्वेटर या जैकेट नहीं पहनने की वजह बताई। श्रीनगर में सोमवार को बर्फबारी के बीच राहुल जैकेट में थे।

बच्चों के बराबर आना चाहता था

उन्होंने बताया कि जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी। मैंने कुछ बच्चे देखे। वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे। घुटनों पर बैठकर मैंने उन्हें गले लगाया। क्योंकि मैं उनके बराबर आना चाहता था। वे ठंड से कांप रहे थे। शायद उन्हें खाना नहीं मिला था। मैंने सोचा, अगर ये स्वेटर नहीं पहनते हैं। अगर ये जैकेट नहीं पहन रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।

वजह बताने में इसलिए थी झिझक

राहुल ने कहा- मैं ये बताने में झिझक रहा था। लेकिन बताता हूं। मरे साथ एक व्यक्ति थे, मेरे कान में बोला- राहुल जी, ये बच्चे गंदे हैं। इनके पास आपको ऐसे जाना नहीं चाहिए। मैंने उनसे कहा- वो आपसे और मुझसे दोनों से साफ हैं। देश में कभी-कभी ये विचारधारा दिखाई दे जाती है।

यह भी पढ़ें श्रीनगर में राहुल गांधी: बोले- मैंने अपनों को खोने का दर्द सहा, मोदी-शाह का भी किया जिक्र; सफेद टी-शर्ट को लाल रंग में बदलने का दिया मौका

संबंधित खबरें...

Back to top button