मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। शनिवार देर रात मुंबई में एक क्रूज पर पार्टी चल रही थी जहां एनसीबी ने छापेमारी की। इस मामले में आर्यन खान का नाम भी सामने आया है। एनसीबी की छापेमारी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी हिरासत में लिया गया है। इस बीच शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। शाहरुख अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। वह बेटे के लिए मजाक में कई शॉकिंग बातें बोल जाते हैं।
शो में पहुंचे थे शाहरुख और गौरी
1997 में Rendezvous With Simi Garewal शो में शाहरुख खान और गौरी साथ में पहुंचे थे। शाहरुख बताते हैं कि आर्यन का जन्म उनके लिए एक अलग अहसास लेकर आया है। जब बेटे के पालन-पोषण पर उनसे सवाल पूछा गया तो वह कहते हैं आर्यन वह सबकुछ करे जो वह अपने टीनएज में नहीं कर पाए थे।
आर्यन के लिए कही थी ये बातें
शाहरुख ने कहा था कि, ‘जब आर्यन 3-4 साल का हो जाएगा तो मैं उससे कहूंगा कि वह लड़कियों के पीछे भाग सकता है, ड्रग्स ले सकता है, सेक्स कर सकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर हो कि आर्यन वो सब कार्य जल्दी ही शुरू कर दे, जो मैं नहीं कर पाया था। वह पूरी तरह से बिगड़ैल बच्चा होगा। अगर वह अच्छा लड़का होता है तो इस घर से बाहर रहे। मैं चाहता हूं कि मेरे साथ काम कर रहे लोग, जिनकी बेटियां हैं वे उसकी शिकायत करें।‘ बता दें कि आर्यन 23 साल के हैं और इसी साल फिल्म मेकिंग में अपनी पढ़ाई खत्म की है।
एक्शन में एनसीबी
एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज जहाज में चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापेमार कार्रवाई की है। एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया है। इस क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में मशहूर अभिनेता शाहरुख खाने के बेटे आर्यन को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई है।