जबलपुरमध्य प्रदेश

सतना : होटल पार्क में तीसरी मंजिल से लिफ्ट नीचे गिरी, 4 लोग घायल; होटल मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज

मध्यप्रदेश के सतना जिले में बुधवार रात होटल पार्क में बड़ा हादसा हो गया। रीवा रोड स्थित होटल पार्क में तीसरी मंजिल से लिफ्ट नीचे गिर गई। इस दौरान 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की लिखित शिकायत कोलगवां थाना में देर रात कराई गई, जिसके बाद होटल मालिक और प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, सतना व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता का परिवार होटल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुआ था। जब वे लिफ्ट के माध्यम से होटल से जाने की कोशिश की, तभी अचानक तीसरे मंजिल से लिफ्ट का तार टूट गया और लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी। लिफ्ट गिरते ही होटल में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें- सतना : व्यापारी की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद भीड़ में खड़ा होकर आरोपी बोला- हां मैंने गोली मारी; देखें Video

होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

इस पूरी घटना में होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट पूरी तरह से खराब थी, लंबे वक्त से उसका मेंटेनेंस भी नहीं हुआ था। इसके बावजूद लिफ्ट को होटल में आने वाले सभी गेस्ट के यूज के लिए खुला रखा गया था।

ये भी पढ़ें- सतना : ट्रक से भिड़ंत के बाद बस पलटी, हादसे में 35 यात्री घायल

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर घायल पक्ष के लोगों ने होटल में जमकर हंगामा भी किया। सूचना मिलते ही रात को मौके पर कोलगवां थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button