
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। गुरुग्राम के एक थाने में FIR दर्ज हुई है। इस FIR के लिए दर्ज हुई शिकायत को कंपनी ने फर्जी बताया है। स्पाइसजेट ने कहा है कि शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला ?
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि शराब डीलर अमित अरोड़ा ने स्पाइसजेट और अजय सिंह की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से गुरुग्राम पुलिस में एक तुच्छ, शरारती और पूरी तरह से फर्जी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सोमवार को बताया था कि अमित अरोड़ा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सिंह ने उन्हें प्रदान की गई सेवाओं के लिए 10 लाख शेयरों की फर्जी डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (डीआईएस) दी।
क्या है शिकायत ?
अमित अरोड़ा ने अपनी शिकायत में कहा कि अजय सिंह ने एक डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप दी थी, जो बाद में अमान्य और पुरानी करार दी गई। जिसके बाद मैंने उनसे कई बार संपर्क किया और उनसे अनुरोध किया कि या तो वैध डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप प्रदान करें या सीधे शेयर स्थानांतरित करें।
हालांकि, कोई बहाना बनाकर या किसी अन्य कारण से उन्होंने मुझे शेयर हस्तांतरित करने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने सुशांत लोक थाने में आईपीसी की धारा 406, 409, 415, 417, 418, 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
कानून के मुताबिक होगी कार्रवाई
गुरुग्राम में सुशांत लोक थाने की प्रभारी पूनम हुड्डा ने कहा कि FIR दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- PM Modi in Deoghar : देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, PM मोदी ने बैद्यनाथ दरबार में की पूजा