
हेमंत नागले, इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मेडिकल की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 40 हजार रुपए चुराकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद द्वारकापुरी पुलिस द्वारा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश की गई, लेकिन कैमरे में तकनीकी दिक्कत होने के कारण चोरों के चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहे थे। वहीं, पुलिस द्वारा इलाके के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे चोर!
थाना प्रभारी अलका मेनिया ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के संकल्प अस्पताल के अंदर संचालित किए जाने वाले मेडिकल की दुकान पर चोरों द्वारा धावा बोल दिया गया और गल्ले में रखे हुए रुपए चुराकर ले गए। वहीं, पुलिस को जब यह सूचना मिली तो पुलिस द्वारा अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जहां पर कैमरे में चोरों के चेहरे ठीक तरह से कैद नहीं हो पाए। क्योंकि कैमरे में तकनीकी खराबी थी, वहीं पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
#इंदौर : निजी अस्पताल में चोरों ने बोला धावा, मेडिकल की दुकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए ले भागे चोर। घटना #सीसीटीवी में कैद। #द्वारकापुरी_थाना_क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #CCTV #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/AiolDjKetV
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 18, 2023