
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार दोपहर के बाद एकाएक मौसम बदल गया। आसमान में घने काले बादल छा गए, जिससे दिन में रात जैसा मंजर हो गया। सड़क पर निकल रही गाड़ियों को दिन में भी हेड लाइट जलानी पड़ी। वहीं तेज हवा और गरज-चमक के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान पुराने शहर और करोंद के अलावा कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं। वहीं तेज आंधी और बारिश से रंगमहल चौराहे के पास अटल पथ पर लगा टॉवर गिर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

#भोपाल : राजधानी में तेज हवाओं के साथ अचानक शुरू हुई तेज #बारिश, MP के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही बारिश, दोपहर में धूप के बाद शुरू हुई बारिश, 15 अप्रैल तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम, मैसम विभाग का अनुमान, देखें #VIDEO @BhopalMausam #Rain @Indiametdept#MPNews… pic.twitter.com/uiUax9OBtk
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) April 10, 2024
15 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, रात में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है। इससे पहले सोमवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। 10 अप्रैल और 13 अप्रैल को 2 अलग-अलग पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 15 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया। इसके असर से सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
भोपाल के अटल पथ पर गिरा टॉवर
#भोपाल : राजधानी में तेज हवा के साथ हो रही #बारिश, तेज आंधी से भोपाल के अटल पथ पर गिरा #टावर, बड़ा हादसा टला, यातायात हुआ बाधित, देखें #VIDEO @BhopalMausam #Rain @Indiametdept#MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cb1LGgBOnH
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) April 10, 2024
बारिश-आंधी के साथ ओले गिरने का अनुमान
एक के बाद एक सक्रिय हो रहे वेदर सिस्टम के चलते मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल तक बारिश-आंधी के साथ ओले गिरने का अनुमान है। आज 3 दर्जन से ज्यादा जिलों में बादल छाने के साथ बारिश- आंधी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई। 10-11 और 13 अप्रैल को सक्रिय हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ का असर छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में ज्यादा देखने को मिलेगा।
10 में से 7 साल बारिश का ट्रेंड
बता दें कि अप्रैल महीने में प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 में से 7 साल बारिश हुई थी। इस बार भी ऐसा ही मौसम है। पूरे प्रदेश के भीगने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हुई। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
इसलिए बदलेगा मौसम
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सिस्टम का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। जिसमें जिले- जबलपुर, रीवा आदि शामिल है। वहीं, पश्चिमी हिस्से में असर कम रहेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें – MP Weather Update : मध्य प्रदेश के 40 जिलों में बारिश की संभावना, भोपाल समेत कई जगहों पर ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी