भोपालमध्य प्रदेश

भीषण आग से 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल राख, किसानों की सूझबूझ से 250 एकड़ की फसल बची

सीहोर। रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत जहाजपुरा में बुधवार को भीषण आग लग गई। इसके कारण 50 एकड़ से ज्यादा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। हालांकि, इस दौरान गांव के किसानों ने सूझबूझ दिखाई। वे अपने ट्रैक्टर रोटावेटर लेकर खेतों में पहुंचे और खड़ी गेहूं की फसल में रोटावेटर चलाकर आग पर काबू पाया।

इधर, आगजनी की सूचना मिलते ही रेहटी एवं बुदनी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। यदि समय रहते दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंचती औैर किसान अपनी सूझबूझ का परिचय नहीं देते तो गांव एवं आसपास खड़ी करीब 250 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाती।

फसल काटने की तैयारी में थे किसान

ग्राम पंचायत जहाजपुरा के किसान रामविलास मेहरा, अरुण कुमार, विमलेश शर्मा, अर्जुन शर्मा, उषा बाई, सरोज बाई, भवानी शंकर, सीताराम सहित अन्य किसानों के खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। ये किसान अपने खेतों में लगी फसल को कटवाने की तैयारी में ही थे, लेकिन इसी बीच अज्ञात कारणों से आगजनी की घटना हो गई। आगजनी के दौरान ग्राम पंचायत जहाजपुरा के सरपंच एवं सचिव अमर सिंह भी मौके पर पहुंचे। आगजनी में हुए नुकसान का राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भी बनाया।

यह भी पढ़ें उज्जैन जेल घोटाला : पत्रकार जगदीश परमार के खातों में मिला ट्रांजेक्शन, कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

संबंधित खबरें...

Back to top button