
जबलपुर। मध्यप्रदेश में संतुलित और समतापूर्ण विकास की यात्रा आगे बढ़ाते हुए, राज्य सरकार 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से संस्कारधानी-जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) आयोजित कर रही है। उज्जैन के बाद होने वाली इस आरआईसी में करीब 80 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आने की संभावना है। कॉन्क्लेव में उद्योग जगत की 3,500 से अधिक प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 60 से अधिक इकाइयों का वर्चुअली उद्घाटन कर उद्योगपतियों से वन- टू-वन चर्चा भी करेंगे। क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का कॉन्सेप्ट लाए हैं। इसका उद्देश्य बाजारों से निवेशकों को एक मंच पर लाकर, सार्थक चर्चा कर सहयोग बढ़ाना है। कॉन्क्लेव में एग्री, डेयरी, टेक्सटाइल- गारमेंट, टूरिज्म के साथ ही डिफेंस सेक्टर के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उधर, माइक्रोसॉμट आउटेज से कॉन्क्लेव के अतिथियों के आगमन पर असर नहीं पड़ा है। किसी भी अतिथि का कार्यक्रम रद्द होने की सूचना नहीं है।
ये औद्योगिक समूह टटोलेंगे संभावनाएं
कॉन्क्लेव में शामिल होने वाली हस्तियों में बैद्यनाथ समूह, आईटीसी, वॉल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प एवं दावत समूह जैसे प्रमुख औद्योगिक समूह भाग लेंगे। साथ ही कोका-कोला, महिंद्रा एडं महिंद्रा, अमूल इंडिया, रेमंड, ग्रासिम इंडस्ट्री सहित डिफेंस सेक्टर में काम कर रही कंपनियों के सीएमडी, सीईओ और डायरेक्टर शामिल होंगे। आरआईसी में ताईवान, मलेशिया, ब्रिटेन, फिजी, जापान और इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख विदेशी प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे।
क्षेत्रीय सत्रों में होगी क्षेत्र विशेष में निवेश पर विस्तृत चर्चा
जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्र की निवेश संभावनाओं पर केंद्रित 5 क्षेत्रीय सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें कृषि, खाद्य एवं डेयरी प्रसंस्कर ण, रक्षा, खनन एवं खनिज, कपड़ा एवं परिधान तथा पर्यटन शामिल हैं। साथ ही उद्योग संघों, स्टार्टअप्स एवं रक्षा, कपड़ा एवं परिधान के विशेषज्ञों के साथ राउंड टेबल चर्चा भी होगी।
ये नाम बढ़ाएंगे कॉन्क्लेव की शोभा
- जयन मेहता, एमडी अमूल इंडिया
- सुरेश नारायण, चैयरमेन डायरेक्टर नेस्ले
- अभिषेक देव, चेयरमैन एपीईडीए
- वरुण बैरी एमडी ब्रिटानिया
- हिमांशु प्रियदर्शी, चीफ पब्लिक अफेयर्स कोका-कोला
- मोहित मल्होत्रा, सीईओ डाबर
- दीपक अग्रवाल, एमडी बीकाजी
- सिमोन जॉर्ज, प्रेसिडेंट कार्गिल
- आरजी अग्रवाल, चेयरमैन धानुका
- सुशील गोयनका, डायरेक्टर इमामी एग्रोटेक
- अनूप तिवारी हेड आरएंडपी हर्षे