
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। नहर में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई। ये घटना ओंकारेश्वर रोड स्थित कोठी गांव की बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चारों के शव बरामद किए गए।
ब्रेकिंग : ओम्कारेश्वर के पास ग्राम कोठी में नर्मदा नहर में डूबने से चार बच्चियों की मृत्यु ।चारों की बॉडी रिकवर हो गई है। प्रशासन मौके पर : सूत्र #BreakingNews #Omkareshwar #PeoplesUpdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 20, 2022
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, चारों बच्चियां नहाने के लिए नहर गई हुई थी। इस दौरान एक बच्ची का पैर फिसला और वो गहराई में चली गई। उसके बचाने के चक्कर में तीन अन्य बच्चियां भी डूब गई।
ये भी पढ़ें- पुणे से लौट रहे मां-बेटे की मौत : बस में अचानक तबीयत बिगड़ी, रातभर हुई उल्टियां
कक्षा 5वीं की थी चारों बच्चियां
चारों बच्चियां कक्षा 5वीं की स्टूडेंट थी और सुबह नहर में नहाने गई थीं। बच्चियां साध्वी ऋतम्भरा दीदी के आश्रम में रहती थीं।
CM ने जताया शोक
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर शोक व्यक्ति किया। उन्होंने लिखा कि खंडवा में ओंकारेश्वर के पास नहर में बच्चियों के डूबने की खबर पीड़ादायक है। मन व्यथित है, हृदय द्रवित है। दिवंगत आत्माओं को ईश्वर श्रीचरणों में स्थान दे। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।
ये भी पढ़ें- इंदौर : दो बच्चों की डूबने से मौत, तालाब में नहाते समय एक बचाने में दूसरा भी डूब गया