ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में शीतलहर से ठिठुरन बरकरार, इन जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड

भोपाल। उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से समूचा मध्य प्रदेश ठिठुर रहा है। बुधवार सुबह से सर्द हवाएं चल रही हैं। धार और खंडवा में कड़ाके की सर्दी का दिन रहा, तो वहीं लगभग आधा दर्जन स्थानों पर शीतल दिन रहने और शीतलहर के प्रभाव से कड़ाके की ठंड रही, जिससे आम जीवन प्रभावित हुआ।

यहां दर्ज हुआ ठंडा दिन

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोई मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं होने के चलते मौसम आम तौर पर शुष्क रहा। इस बीच जहां एक ओर शीतलहर के प्रभाव से धार और खंडवा में तीव्र शीतल दिन रहा, वहीं खरगोन, बालाघाट के मलॉजखंड, सिवनी, दतिया और बैतूल में शीतल दिन दर्ज किया गया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर शीतलहर का प्रभाव रहा।

इस प्रकार रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि अभी दो से तीन दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रह सकता है। दो दिन बाद 22 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय के करीब पहुंचने की संभावना है। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से ठंड से राहत की उम्मीद है।

धूप खिलने से मिली हल्की राहत

राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में सर्द हवाओं के प्रभाव से ठिठुरन बनी हुई है। हालांकि दिन में धूप खिलने से हल्की राहत मिली है। अगले 24 घंटों के दौरान भी इसी तरह का मौसम बना रहने का अनुमान है। यहां रात का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Session 2023 : विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण, मंगू भाई पटेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई, तस्वीर विवाद पर स्पीकर बोले- कमेटी बनाऊंगा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button