
जबलपुर। कटनी-मैहर रेल खंड पर कटनी से लगभग 27 किलोमीटर दूर एक मालगाड़ के दो कोच पटरी से उतर गए। जिससे डाउन दिशा की ओर जाने वाली यात्री एवं माल गाडियों का परिचालन प्रभावित हुआ। उक्त मालगाड़ी के 06 और 07 नम्बर के कोच दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हालांकि, रात 12:30 बजे तक ट्रैक क्लियर कर दिया गया जिसके बाद रेल यातायात बहाल हो गया।
पूना से रंगिया जा रही थी मालगाड़ी
जानकारी के मुताबिक, पूना से चलकर जबलपुर से कटनी होकर रंगिया जा रही मालगाड़ी रविवार (11 दिसंबर) की रात करीब 9:30 बजे मेन लाइन से डाउन लाइन पर आ रही थी। उसी दौरान उक्त मालगाड़ी के 06 और 07 नम्बर के कोच पटरी से उतर गए। जिसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने ट्रैक सुधारने का काम शुरू किया। रात 12:30 बजे तक ट्रैक क्लियर कर दिया गया, जिसके बाद रेल यातायात बहाल हो गया।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
- जबलपुर से लखनऊ जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस को कटनी साउथ में रोका गया।
- गंगा कावेरी ट्रेन नंबर 12669 को झुकेही स्टेशन पर रोका गया।
- चित्रकूट एक्सप्रेस 15206 का मार्ग बदला गया।