
मुंबई। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से कई तस्वीरें और वीडियो देख चुके है, पर इन सबके बीच एक ऐसी फोटो आई है, जिसकी तारीफ किए बीना कोई रह नहीं पाएगा। जामनगर में नीता अंबानी और उनकी बहन ममता दलाल ने अपनी मां पूर्णिमा दलाल के साथ बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है। जिसमें मां- बेटियों के बीच का बॉन्ड लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
मां की तरह दिखती है नीता
अगर गौर से देखेंगे तो नीता कुछ हद तक अपनी मां पूर्णिमा दलाल की तरह ही दिखती है। नीता अंबानी की तरह पूर्णिमा दलाल को भी स्पॉटलाइट में रहना पसंद नहीं है। वह अंबानी खानदान के फंक्शन में ही नजर आती हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी की सास को लोग प्रेयर आंटी के नाम से भी जानते हैं।
IPL मैच के दौरान आई थीं नजर
दरअसल, साल 2017 में ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘पुणे सुपरजॉइंट्स’ के बीच हुए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहली बार पूर्णिमा दलाल स्पॉट की गई थीं। इस दौरान वह कई बार ‘मुंबई इंडियंस’ की टीम के लिए प्रार्थना करती नजर आई थी। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने फैंस से पूर्णिमा दलाल का इंट्रोडक्शन कराया था। उन्होंने मुकेश अंबानी की सास की एक फोटो शेयर कर लिखा था, ये मिसेज अंबानी की मां है। जिन्हें सभी नानी कहते हैं। ये सचमुच टीम की लकी चार्म हैं। इसके बाद पूर्णिमा दलाल को कई मैचों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया था।
#मुबंई : मां और बेटियों का गहरा रिश्ता, अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग से अंबानी परिवार की दो सगी बहनें #नीता_अंबानी और #ममता_दलाल ने मां #पूर्णिमा_दलाल संग की यादगार फोटो शेयर, देखें #PHOTO#NitaAmbani #AmbaniFamily #ARPreWedding #Mumbai #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pPyFrX0XBY
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2024
स्कूल टीचर हैं नीता की बहन
वहीं, नीता अंबानी की बहन ममता दलाल की बात करें तो वह टीचर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती हैं और मैनेजमेंट टीम की सदस्य हैं। ममता ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख खान से लेकर सचिन तेंदुलकर तक के बच्चों को उन्होंने पढ़ाया है।