ताजा खबरराष्ट्रीय

बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप, प्रशासन ने खाली कराए स्कूल; डिप्टी CM बोले- यह अफवाह…

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर के विभिन्न इलाकों में कम से कम 15 स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। ये धमकी शुक्रवार को गुमनाम ईमेल के माध्यम से मिली, जिसके बाद पूरे शहर में भ्रम की स्थिति बन गई। ई-मेल में लिखा गया कि स्कूलों में बम लगाए गए हैं, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों के बीच दहशत फैल गई, जिसके परिणाम स्वरूप स्कूल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करा लिया।

फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। बम की धमकी मिलने के बाद सभी पैरेंट्स आनन-फानन में अपने बच्चों को स्कूल लेने पहुंच रहे हैं। स्कूलों में काफी भीड़ मच गई। हालांकि, डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने ई-मेल को अफवाह बताया।

एक स्कूल को किया कॉल

बेंगलुरु पुलिस धमकी प्राप्त स्कूलों से मिली सूचना के आधार पर हरकत में आई और यह पता लगाने के लिए तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया कि क्या विस्फोटक स्कूल परिसर में लगाए गए थे। सभी स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि फिलहाल ये ईमेल अफवाह लग रहे हैं और उन्होंने अभिभावकों से अपील किया घबराने की आवश्यकता नहीं है।

स्कूल और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी को भी बिना चैकिंग के जाने नहीं दिया जा रहा है। सभी स्कूल स्टाफ को बम से उड़ाने की धमकी अनजान ईमेल के जरिए भेजी गई है। वहीं एक स्कूल को तो धमकी भरा फोन कॉल भी किया गया है।

इन स्कूलों को मिली धमकी

बेंगलुरू के नफेल स्कूल बसवेश्वर नगर, नीव अकादमी सदाशिवनगर, नीव अकादमी कोरमंगला, नीव अकादमी व्हाइटफील्ड, ग्लोबल इंटरनेशनल बन्नेरघट्टा, ग्रीनहुड स्कूल बन्नेरघट्टा, सिंगेना अग्रहारा एबेनेजर अकादमी, डोम्मासंद्रा इन्वेंचर इंटरनेशनल, वाणी विद्या केंद्र बसवेश्वर नगर, चित्रकोट केंद्र नागदेवनहल्ली, भवन प्रेस स्कूल चामराजपेट, विद्याशिल्प स्कूल बसवेश्वर नगर, चित्रकोटा स्कूल केंगेरी, पूर्णप्रज्ञ सोसायटी सदाशिवनगर स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला।

पिछले साल मिली थी 30 स्कूलों को उड़ाने की धमकी

पिछले साल भी शरारती तत्वों ने इसी तरह का एक मैसेज भेजा था जिसमें 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। फिलहाल पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। इससे पहले भी 8 अप्रैल 2022 को बेंगलुरू के 6 स्कूलों को धमकी भरा मैसेज भेजा गया था।

बेंगलुरु पुलिस आयुक्त ने कहा कि पिछले वर्ष भी एक शरारती तत्व ने शहर के कई स्कूलों को इसी तरह के ईमेल भेजे थे। जिसमें 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। फिलहाल पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों की सिक्योरिटी बढ़ा दी है।

डिप्टी सीएम बोले- चिंता की बात नहीं, आरोपी पकड़े जाएंगे

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम एक स्कूल पहुंचे, जहां ई-मेल आया था। उन्होंने कहा- मैंने टीवी पर स्कूलों में बम की खबर देखी तो घबरा गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें कुछ मेरे घर के पास हैं। पुलिस ने मुझे ई-मेल दिखाया है। यह फर्जी है। कुछ शरारती तत्वों ने ऐसा किया होगा। साइबर क्राइम पुलिस सक्रिय है। हम 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ लेंगे। चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button