कन्नड़ फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था। उसके बाद पुनीत राजकुमार को बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 46 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। निधन के बाद से पूरे कर्नाटक में शोक की लहर है। फैंस को काबू करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। राज्य में सभी थिएटर बंद कर दिए गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी अस्पताल पहुंचे थे।
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि-
कर्नाटक के सबसे चहेते सुपरस्टार पुनीत राजकुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं स्तब्ध हूं। एक बहुत बड़ा व्यक्तिगत नुकसान जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि राजकुमार के परिवार और प्रशंसकों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति मिले। ऊं शांति।
Shocked and deeply saddened as Karnataka's most loved superstar #PuneetRajkumar is no longer with us.
A huge personal loss and one that's difficult to come to terms with.
Praying the almighty gives the Rajkumar family and fans the strength to bear this loss.#OmShanti pic.twitter.com/QpF63vKvIO— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) October 29, 2021
दिल टूट गया- आर माधवन
एक्टर पुनीत राजकुमार के निधन के बाद आर माधवन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- ‘सबसे प्यारे और बेहतरीन व्यक्तियों में से एक पुनीत चले गए। मुझे नहीं पता मैं क्या महसूस कर रहा हूं। मैं बहुत स्तब्ध हूं, भाई तुम हम सबका दिल तोड़कर, हैरान करके चले गए हो। आज स्वर्ग रोशन हो गया है। मैं अब भी उम्मीद कर रहा हूं कि ये सच न हो।’
GONE- one of our KINDEST, NICEST AND NOBLE soul. I don’ know what I am feeling . I am feeling so devastated. Brother you have left us very confused and heartbroken. The heavens are brighter today. I am still hoping this is not true . ???????? pic.twitter.com/7wjXZzk0ND
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 29, 2021