इंदौरमध्य प्रदेश

अलीराजपुर : अपर कलेक्टर को बाइक ने मारी टक्कर, पैर फ्रैक्चर; जानें कैसे हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में बुधवार सुबह सड़क हादसा हो गया। सुबह की सैर पर पैदल निकले अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएल चनाप को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अपर कलेक्टर का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया है। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, SP मनोजकुमार सिंह, SDM लक्ष्मी गामड़, SDOP श्रद्धा सोनकर सहित अन्य अफसर-कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, अपर कलेक्टर सीएल चनाप हर दिन की तरह बुधवार सुबह भी उमराली रोड पर मॉर्निंग वॉक पर करने निकले थे। तभी अचानक दशहरा मैदान के पास बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी। फिलहाल डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद अपर कलेक्टर को इंदौर रेफर कर दिया है।

बाइक सवार युवक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने बताया कि बाइक सवार कालू नाम के युवक (ग्राम सोमकुआं निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हादसे में बाइक सवार युवक को भी सिर पर चोट आई है। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस हादसे को लेकर युवक से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- अलीराजपुर : देर रात बारातियों से भरा लोडिंग वाहन पुलिया से नीचे गिरा, 3 लोगों की मौत; CM शिवराज ने शोक व्यक्त किया

संबंधित खबरें...

Back to top button