
भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार PFI के लीडर्स को लेकर भोपाल पहुंची। यहां के जेपी हॉस्पिटल में उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। चेकअप के बाद NIA की टीम PFI के लीडर्स को लेकर कोर्ट पहुंची। यहां विशेष न्यायधीश रघुवीर प्रसाद पटेल की कोर्ट में पेश किया गया। NIA ने PFI के लीडर्स को 30 सितंबर तक रिमांड पर लिया है।
#भोपाल: #NIA ने #पीएफआई के चारों मेंबरों को किया कोर्ट में पेश, विदेशी फंडिंग और टेरर फंडिंग का चारों पर है आरोप। इंदौर और उज्जैन से हुई थी गिरफ्तारी।
@NIA_India #PFI #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Kgfs3vduC3— Peoples Samachar (@psamachar1) September 23, 2022
NIA की विशेष कोर्ट में किया पेश
जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक निजी टूरिस्ट बस से चारों आरोपियों को राजधानी भोपाल लेकर आई, जहां पहले जेपी अस्पताल में उनका मेडिकल कराया गया। इसके बाद NIA टीम ने चारों आरोपितों को सुबह करीब सवा 11 बजे जिला कोर्ट लेकर पहुंची। यह उन्हें NIA की विशेष अदालत में न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल की कोर्ट में पेश किया गया। NIA टीम इन चारों आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल करने की मांग कर रही है। दोपहर 12 बजे कोर्ट में सुनवाई शुरू होने के बाद न्यायाधीश रघुवीर पटेल ने NIA की मांग पर आरोपितों को 7 की दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
चारों आरोपियों को किया था गिरफ्तार
दरअसल, NIA द्वारा बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात इंदौर और उज्जैन जिले में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापामार कारवाई की गई थी। यह कार्रवाई टेरर फंडिंग हासिल करने और ट्रेनिंग केंप आयोजित करने के आरोप में हुई थी। छापे के लिए एटीएस और इंटेलिजेंस अफसरों को शामिल कर NIA ने पीएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरी सहित चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: MP में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, इंदौर-उज्जैन से 4 लीडर्स को हिरासत में लिया