
छिंदवाड़ा। शहर के व्यापारिक क्षेत्र छोटी बाजार में सोमवार सुबह एक बदमाश ने ज्वेलरी की दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया। जब वह इसमें सफल नहीं हो पाया तो उसने सराफा कारोबारी पर फायरिंग कर दी। गोली कारोबारी के पेट और पैर में लगी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलने की वारदात से बाजार में हड़कंप की स्थिति बन गई।
लुटेरे को पीट-पीटकर कर दिया अधमरा
इतना ही वारदात के बाद बदमाश ने बाइक से भागने का प्रयास किया। लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लुटेरे को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही घटनास्थल को भी फिलहाल के लिए सील कर दिया गया है।
#छिंदवाड़ा : व्यापारिक क्षेत्र छोटी बाजार में लूट के इरादे से आए एक बदमाश ने #सराफा_कारोबारी को मारी गोली, लोगों ने घेरकर पकड़ा और जमकर पीटा@Dial100_MP #Theft #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/8KrDGXnMH5
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 16, 2023
बदमाश ने कारोबारी पर की फायरिंग
गौरतलब है कि छोटी बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ज्वेलरी की दुकानें हैं। सोमवार सुबह प्रतिदिन की तरह ही सराफा कारोबारी सोहन ताम्रकार ने जैसे ही दुकान खोली। उसी समय आरोपित ने लूट के प्रयास से दुकान पर धावा बोला। व्यापारी को शक हुआ तो उसने आरोपी को पकड़ना का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने भागने का प्रयास करने लगा और भागते-भागते फायरिंग की, जिसमें व्यापारी के पेट और पैर में गोली लगी है। वहीं इस घटना के सराफा कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है।
पुलिस कर रही जांच
कारोबारी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करते हुए उसके साथियों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना से छोटी बाजार में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।