इंदौर

Video : सरपंच पति ने शादी में पिस्टल से दागीं गोलियां ,पुलिस ने कहा- बिना शिकायत नहीं कर सकते कार्रवाई

इंदौर। वैसे तो इंदौर में जबसे पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है, तबसे बदमाश और सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर खौफ फैलाने वाले अपराधियों को सख्त सजा दी जा रही है। लेकिन इंदौर के पास एक ग्रामीण इलाके की शादी समारोह से ऐसा मामला सामने आया, जहां सरपंच पति ने जमकर फायरिंग की। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए, लेकिन पुलिस अधिकारियों को इस मामले में शिकायत का इंतजार है। उनका कहना है कि शिकायत ही नहीं मिली तो कार्रवाई कैसे करें।

पहले भी कर चुका है हर्ष फायरिंग

मामला इंदौर के समीप देपालपुर की एक ग्राम पंचायत का है। यहां की सरपंच के पति दिलीप जाट का एक वीडियो वायरल हुआ हैं। इसमें वह शादी समारोह में अपनी पिस्टल से गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि जाट एक सांसद प्रतिनिधि के करीबी हैं। इस वजह से पुलिस अधिकारियों तक वीडियो पहुंचने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जाता है कि कुछ समय पहले भी ग्रैंड माचल होटल पर जाट का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस समय भी जाट के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी।

सरपंच पति बोला- परंपरा निभाई

उधर इस मामले में सरपंच पति का कहना था कि परिवार में शादी थी। मैंने परंपरा निभाई है। 15 साल की मेहनत और कुछ लोगों के षड्यंत्र से खराब नहीं होने देंगे। मैंने आयोजन में जो गोली चलाई, उसमें मौजूद लोगों को बुरा नहीं लगा। दिलीप का कहना है कि योजनाबद्ध तरीके से यह वीडियो वायरल किया गया।

एसपी बोले- कितने वीडियो पर कार्रवाई करें

इस मामले में एसपी भगवत सिंह विरदी का कहना है इसी तरह के हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर चलते हैं। वही पुलिस को किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत की जाए तो कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की जांच बगैर कार्रवाई करना मुश्किल है।

कांग्रेस विधाायक पर हुई थी एफआईआर

एक जनवरी 2023 को शहडोल के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने अपने जन्मदिन पर तमंचा लहराते हुए डांस किया था। उन्होंने फायर भी किया था, जिसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे। कांग्रेस ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button