भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत 7 ट्रेनें रद्द, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस रूट पर रेल सेवा प्रभावित

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आने-जाने वाली कई ट्रेनें बिलासपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित होंगी। बताया जा रहा है कि बिलासपुर मंडल में नई पटरियों को पुरानी से जोड़ा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हमसफर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर समेत कई ट्रेनों को 10 जनवरी से 16 जनवरी तक निरस्त किया गया है।

कहां चल रहा काम ?

बिलासपुर मंडल के जैतहरी-छुलहा रेलखंड पर थर्ड लाइन जोड़ने के लिए छुलहा स्टेशन पर 11 जनवरी से 16 जनवरी तक काम होगा। इस दौरान यहां से गुजरने वाली गाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

ये ट्रेनें रद्द !

  • गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 12 जनवरी को नहीं चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 13 जनवरी को नहीं चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 15 जनवरी तक नहीं चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 से 16 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया भोपाल) 13 जनवरी को नहीं चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जनवरी को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया गुना-मुंगावली-सागर) 9 व 16 जनवरी को नहीं चलेगी और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया सागर-मुंगावली-गुना) 12 व 19 जनवरी को नहीं चलेगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button