ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर हजीरा सब्जी मंडी विवादः पुतला दहन के दौरान एसआई गौतम झुलसे, अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर में सीएम के पुतला दहन के दौरान आज एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक सब इंस्पेक्टर बुरी तरह झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां चलाई।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर नगर निगम ने जमींदोज की हजीरा सब्जी मंडी, धरना दे रहे कारोबार को खदेड़ा, कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया

फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस नेताओं ने चलाया सीएम शिवराज का पुतला।

कांग्रेस नेताओं ने जलाया पुतला

दरअसल, ग्वालियर में हजीरा सब्जी मंडी को शिफ्ट किए जाने के बाद राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। कांग्रेस प्रदेश सचिव सुनील शर्मा की गिरफ्तारी से कांग्रेस भड़क गई और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 4 के पदाधिकारी अध्यक्ष अतुल जैन के नेतृत्व में फूलबाग चौराहे पर सीएम शिवराज और भाजपा सरकार का पुतला जलाने पहुंच गए। फूलबाग चौराहे पर जब कांग्रेस नेता पुतला जला रहे थे तभी वहां मौजूद एसआई दीपक गौतम ने पुतला जलाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने पुतले में आग लगा दी थी।

ये भी पढ़ें: MP में आरक्षण सिस्टम लागूः OBC को 8 मार्च और EWS को 2 जुलाई 2019 से मिलेगा लाभ, सरकार ने जारी किया आदेश

पुतला छीनने के दौरान आग में एसआई गौतम झुलस गए।

पुतला छीनने में झुलसे एसआई

जानकारी के अनुसार, पुतले को प्रदर्शनकारियों से बचाते समय एसआई दीपक गौतम आग की चपेट में आ गए। पुलिस कर्मियों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक उनकी छाती और शरीर के अन्य हिस्से झुलस गए थे। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस गुस्से में आ गई और वहां लगी भीड़ लाठियां चलाई।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री ने कहा- MP में चाइनीज मांझा बेचना प्रतिबंधित; Amazon और Flipkart बिक्री सूची से हटा लें, बैरसिया गौशाला घटना पर दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button