
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी कंपनी से पटवारी परीक्षा के लिए छुट्टी मांगी थी, छुट्टी नहीं मिलने से हताश युवक ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, भोला सिंह नामक युवक एक निजी कंपनी में काम करता था और उसने पटवारी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कंपनी से एक महीने की छुट्टी मांगी थी। लेकिन, कंपनी से छुट्टी नहीं मिलने पर वह देर शाम घर आया और उसने अपने चाचा दुग्गल सिंह से कहा कि वह अब जीना नहीं चाहता है। जिसके बाद युवक ने जहर पीकर जान दे दी। आनन-फानन में परिजन युवक को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।