कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : कोरोना के मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 13 हजार नए संक्रमित मिले; 20 लोगों की मौत

देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,615 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13,265 लोग ठीक भी हुए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,31,043 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस : 13,615

कुल मामले : 4,36,52,944

कुल मौतें : 5,25,474

एक्टिव केस : 1,31,043

कुल रिकवरी : 4,29,96,427

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.30 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.50 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 1,99,00,59,536 खुराक दी जा चुकी हैं।

ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट की वजह से बिगड़ रही स्थिति

मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स की वजह से स्थिति बिगड़ रही है। इसे लेकर विशेष सतर्कता की अपील की जा रही है। वर्तमान में मिल रहे ज्यादातर मामलों के लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2, BA.4 और BA.5 को मुख्य कारण माना जा रहा है।

नई लहर की वजह बन सकता है BA.5

कोरोना के जोखिमों को लेकर अध्ययन कर रही शोधकर्ताओं की टीम ने आशंका जताई है कि ओमिक्रॉन का यह सब-वैरिएंट कई देशों में संक्रमण की एक और लहर का कारण बन सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह BA.5 कोरोना के अन्य वैरिएंट्स से कई मामलों में अलग है। यह कोविड होने के कुछ हफ्ते के भीतर लोगों को फिर से संक्रमित करता हुआ भी देखा जा रहा है। ऐसे में यह वैरिएंट भारत में नई लहर की वजह बन सकता है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button