खेलफुटबॉल

कुवैत जैसी बेहद कमजोर टीम के खिलाफ ड्रॉ हार जैसा लगा : छेत्री

बेंगलुरु। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि सैफ चैंपियनशिप 2023 के आखिरी ग्रुप-ए मैच में कुवैत के साथ खेला गया ड्रॉ उन्हें हार जैसा प्रतीत हुआ। छेत्री ने अपना 92वां अंतरराष्ट्रीय गोल जमाया, लेकिन अनवर अली के आत्मघाती गोल की बदौलत भारत और कुवैत के बीच मंगलवार को मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। आखिरी बार भारत ने कुवैत के साथ 2010 में एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेला था, जहां ब्लू टाइगर्स को 9-1 की करारी हार मिली थी। उस परिणाम के बाद कुवैत को बराबरी पर रोकना निश्चित रूप से एक सुधार रहा, हालांकि छेत्री इस नतीजे से संतुष्ट नहीं थे। मेरे मन में जो भावना आती है वह हार की है, क्योंकि हमने आखिरी मिनटों में उन्हें गोल करने दिया। मुझे यकीन है कि हमने बहुत सारी अच्छी चीजें कीं। हम वीडियो देखेंगे, तो हमें बेहतर पता चलेगा।

लेबनान ने मालदीव को दी शिकस्त, सेमीफाइनल में भारत से टक्कर

लेबनान ने हसन मातूक के गोल से सैफ चैंपियनशिप 2023 में मालदीव को 1-0 से हराकर ग्रुप- बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। श्री कांतीरवा स्टेडियम पर मातूक ने 24वें मिनट में ही गोल जमा दिया, जो लेबनान की जीत के लिए निर्णायक साबित हुआ। लेबनान अब शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना करेगा। भारत और लेबनान इससे पहले भुवनेश्वर में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में भी आमने-सामने आए थे जहां भारत ने बाजी मारी थी। फीफा रैंकिंग में 154वें स्थान पर मौजूद मालदीव को 99वें रैंक वाली लेबनान के खिलाफ उलटफेर की उम्मीद थी, हालांकि हसन के गोल के कारण लेबनान ने दक्षिण एशियाई देश के विरुद्ध अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। मैच की सकारात्मक शुरुआत करने वाले लेबनान ने 55 प्रतिशत समय तक गेंद पर कब्ज़ा रखा। लगातार प्रयासों के बाद 24वें मिनट में गतिरोध टूटा और कप्तान हसन ने पेनल्टी बॉक्स के बाहर मिली फ्री किक को मैच के एकमात्र गोल में बदल दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button