नई दिल्ली। आईपीएल 2021 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। अगर मुंबई इस मुकाबले को हारती है तो उसके लिए प्ले-ऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी। अभी एमआई अंकतालिका में 5वें स्थान पर है। मुंबई ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 5 में जीत हासिल कर 10 अंक प्राप्त किए हैं। अगर टीम अब होने वाले अपने तीनों मुकाबले जीत लेती है तो आसानी से प्ले-ऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन एक भी हार मिलने के बाद उसे नेट रन रेट और अन्य टीमों के मैचों के नतीजों के ऊपर निर्भर रहना होगा।
आमना-सामना
दोनों टीमों के बीच आमने-सामने की बात की जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अभी तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से मुंबई ने 16 और दिल्ली ने 13 में जीत दर्ज की है। वहीं बात की जाए अगर पिछले 7 मुकाबलों की तो मुंबई ने 5 में जीत दर्ज की है।
Hello & welcome from Sharjah for Match 46 of the #VIVOIPL ?
It's the @ImRo45-led @mipaltan who square off against @RishabhPant17's @DelhiCapitals. ? ? #MIvDC
Which team are you rooting for
? ? pic.twitter.com/tYCcBUFVlu
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
दूसरा मुकाबला सीएसके और आरआर के बीच
वहीं आईपीएल का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां चेन्नई पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी है, तो रॉयल्स के लिए ये मैच करो या मरो से कम नहीं है। चेन्नई ने 11 में से 9 मुकाबले जीते हैं। पॉइंट टेबल में 18 अंकों के साथ चेन्नई टॉप पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 11 में से 4 मुकाबले जीते हैं। टीम 8 अंकों के साथ अंकतालिका में 7वें स्थान पर है।
आमना-सामना
दोनों टीमों के बीच आमने-सामने की बात की जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 में चेन्नई तो 9 में राजस्थान ने जीत दर्ज की है।
संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, आवेश खान और एनरिक नोर्त्जे
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टरनाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, शिवम दूबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान
A look at the Points Table after Match 45 of #VIVOIPL.
Which two teams do you reckon will join #CSK and #DelhiCapitals out there? pic.twitter.com/AuxGtgMXtk
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021