इंदौरमध्य प्रदेश

Zomato ने महाकाल की थाली एड पर मांगी माफी, कंपनी ने कहा- लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के ऋतिक रोशन स्टारर विज्ञापन पर आपत्ति के बाद माफी मांग ली है। जोमैटो ने ट्वीट कर बयान जारी किया है। हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। महाकाल के भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए विज्ञापन को हटा लिया गया है।

जोमैटो कंपनी ने मांगी माफी

बयान जारी करते हुए कहा कि एड में महाकाल रेस्ट्रोरेंट का जिक्र किया गया है, ना कि श्रीमहाकालेश्वर मंदिर का। महाकाल रेस्ट्रोरेंट उज्जैन का सबसे ज्यादा डिलीवरी देने वाला पार्टनर है और एड में इसी थाली का जिक्र किया गया है। यह विज्ञापन उनके भारत भर में जारी कैंपेन का हिस्सा है। इसमें वह स्थानीय तौर पर प्रसिद्ध फूड आउटलेट्स के सबसे अधिक चर्चित मेन्यू को प्रमोट कर रहे हैं। हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। इस विज्ञापन को बंद कर दिया गया है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और हम इसके लिए माफी मांगते हैं।

महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताया था विरोध

गौरतलब है कि जोमैटो कंपनी का ये विज्ञापन एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है। इस विज्ञापन में वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।’ महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस पर कड़ा विरोध जताया था। उनका कहना है की महाकाल मंदिर किसी थाली की डिलीवरी नहीं करता है। जोमैटो और ऋतिक रोशन इस विज्ञापन पर माफी मांगें।

ये भी पढ़ें: Zomato के महाकाल थाली विवाद पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए जांच के निर्देश; कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान

गृह मंत्री ने दिए थे जांच के निर्देश

इधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को जोमैटो कंपनी के इस विज्ञापन को लेकर उज्जैन एसपी को जांच के निर्देश दिए थे। गृह मंत्री ने कहा, शुरुआत में वीडियो मॉर्फ्ड नजर आ रहा है। एसपी उज्जैन को जांच कराने के लिए कहा है कि ये वीडियो मॉर्फ्ड है या नहीं। हालांकि, कंपनी के माफी मांगने के बाद ये साफ हो चुका है कि एड का वीडियो मॉर्फ्ड नहीं है।

जोमैटो कंपनी ने जारी किया लेटर।

ये भी पढ़ें: Zomato एड पर विवाद : ऋतिक रोशन के महाकाल थाली मंगवाने पर मचा बवाल; मंदिर के पुजारी ने दी चेतावनी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button