क्रिकेटखेल

IND vs WI 1st ODI: भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे, कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए 60 रन

भारत ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आज पहली जीत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम पहले खेलते हुए 176 रनों पर ही ढेर हो गई। युजवेंद्र चहल के 4 और वाशिंगटन सुंदर के 3 विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 43.5 ओवर में समेट दिया।

भारत को 177 रनों का टारगेट मिला था

भारत को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट मिला है। जवाब में भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 34 और अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशान किशन ने 28 रन की पारी खेली। विराट कोहली फिर फ्लॉप रहे और 8 रन ही बना सके। ऋषभ पंत ने 11 रन बनाए। यह साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की पहली जीत है।

1000वां वनडे इंटरनेशनल मैच था

भारतीय क्रिकेट टीम का यह 1000वां वनडे इंटरनेशनल मैच था। टीम इंडिया ने अब 519 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर ली है। रोहित शर्मा इस सीरीज के साथ पहली बार नियमित कप्तान के रूप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button