भोपालमध्य प्रदेश

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी : MP में शराब हुई सस्ती, MRP से 20% तक घटे दाम

मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो रही है, जिसके मुताबिक अब देसी और विदेशी शराब MRP से 20% तक कम रेट पर मिलेगी।

1 अप्रैल से नई शराब नीति होगी लागू

सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया कि 31 मार्च तक सभी समूह पर टेंडर आ गए हैं और 55% तक निष्पादन हो गए हैं। 1 अप्रैल से नई शराब नीति के साथ काम करेंगे। जो नीति शासन ने तय की है वो लागू की जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP में घरेलू बिजली हुई सबसे ज्यादा महंगी, 8 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

नए वित्त वर्ष से बदले नियम

राज्य सरकारें आम तौर पर हर वित्त वर्ष में आबकारी नीति में बदलाव करती हैं। इस बार भी नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू होते ही कई नियम बदल गए हैं। एमपी के लोगों के लिए इस बार आबकारी नीति में कई बड़े बदलाव शुक्रवार से हो गए हैं। बता दें कि नई नीति के लागू होते ही प्रदेश में अंग्रेजी और देसी शराब सस्ती हो जाएगी। इसके साथ ही घर पर शराब रखने की लिमिट को भी बढ़ाया गया है।

होम बार लाइसेंस देगी सरकार

जानकारी के मुताबिक, जिसकी प्रति वर्ष आय 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है, वो 50 हजार रुपए देकर सरकार से होम बार लाइसेंस ले सकेगा। बता दें कि अभी एक व्यक्ति तीन बोतल सील पैक, एक खुली बोतल या एक पेटी बीयर रख सकता है। नई नीति के अनुसार वे चार गुना ज्यादा स्टॉक रख सकेगा।

देसी ठेके पर बेची जा सकेगी विदेशी शराब

नई शराब नीति के अनुसार शुक्रवार से एक ही दुकान पर देसी-विदेशी शराब बेची जा सकेगी। दुकानदार इसमें 25% लाइसेंस फीस ज्यादा देकर देसी ठेके पर विदेशी शराब की बेची जा सकेगी और 15% फीस ज्यादा देकर विदेशी दुकान पर देसी शराब बेच सकेंगे। बता दें कि राज्य में देसी शराब की 2544 और अंग्रेजी शराब की 1061 दुकानें हैं।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात

संबंधित खबरें...

Back to top button