इंदौरमध्य प्रदेश

आलोट कांग्रेस विधायक मनोज चावला फरार घोषित, जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट विधानसभा से कांग्रेस विधायक मनोज चावला फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आलोट में हुए खाद लूट व डकैती मामले के बाद से विधायक फरार हैं। जगह-जगह उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस मनोज चावला को एक महीने बाद भी पकड़ नहीं पाई है। पुलिस ने विधायक चावला के नहीं मिलने के संबंध में न्यायालय में प्रतिवेदन पेश किया था। अब न्यायालय ने चावला को फरार घोषित कर दिया है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, 10 नवंबर 2022 को सर्वर डाउन होने से दोपहर तक कुछ किसानों को ही खाद मिला था। शेष किसान खाद वितरण केंद्र (गोदाम) पर लाइन लगाकर यूरिया व अन्य खाद मिलने का इंतजार कर रहे थे। विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन व अन्य साथियों ने केंद्र पर पहुंचकर पावती रखकर किसानों को खाद देने की बात कही थी। इसे लेकर विधायक तथा केंद्र प्रभारी व कर्मचारियों के बीच बहस हुई थी। बाद में विधायक ने गोदाम का शटर उठाकर किसानों से खाद लेने के लिए कहा था तो कई किसान गोदाम से खाद की बोरियां उठाकर ले जाने लगे थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रोका था। बाद में स्टॉक मिलान करने पर 28 बोरियां खाद कम पाया गया था। गोदाम संचालक की रिपोर्ट पर आरोपी विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता जादौन व अन्य के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 332 व 392 में शासकीय कार्य में बाधा व लूट का मामला दर्ज किया गया था। बाद में प्रकरण में डकैती की धारा बढ़ाई गई थी।

न्यायालय में प्रतिवेदन पेश करने के बाद विधायक चावला को फरार घोषित किया गया है। न्यायालय के आदेश से चावला की संपत्ति की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। – शिवमंगलसिंह सेंगर, थाना प्रभारी आलोट

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button