
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज भोपाल में शौर्य स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा, इस लड़ाई में सेना ने जिस वीरता का परिचय दिया, वो दुनिया के इतिहास में अद्भुत है।
जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया : सीएम
इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि आज कारगिल विजय दिवस है जिसको लेकर पूरे देश का माथा गर्व से उन्नत है। पाकिस्तान ने घुसपैठिये के रूप में पाकिस्तानी सैनिक भेजे थे। हमारे सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ते हुए लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन इस कठिन लड़ाई में जिस वीरता का परिचय दिया, वह अद्भुत है। इस कठिन लड़ाई में जिस वीरता का परिचय हमारी सेना ने दिया था, वह दुनिया के इतिहास में अद्भुत और अभूतपूर्व है। पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए गए घुसपैठिए खदेड़ दिए गए और आज के दिन ही हमने कारगिल विजय प्राप्त की थी।
अटल जी ने वीरता का परिचय दिया : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा, आज अटल जी को भी मैं प्रणाम करता हूं। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वे इस पूरे अभियान को देख रहे थे और हमारे वीर जवानों ने जिस अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया, उसके लिए मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। भारत ने कारगिल में विजय प्राप्त की और पाकिस्तान के अनेक सैनिक मारे गए, लेकिन हमारे भी 527 जवान शहीद हुए। मैं उनके चरणों में श्रद्धा सहित नमन करता हूं। उनकी वीरता, अदम्य साहस, शौर्य को यह देश सदैव याद रखेगा।